Jabalpur News: डुमना एयर पोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
Jabalpur News: Security increased after receiving bomb threat at Dumna airport
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन को रविवार को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद एयर पोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सोमवार को भी पुलिस टीमें एयर पोर्ट के आसपास गश्त करती नजर आयीं।
दरअसल, रविवार को ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट को तुरंत खाली कराया गया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) टीम ने तुरंत पड़ताल शुरू गई। करीब 3 घंटे की पड़ताल में एयरपोर्ट परिसर में बम नहीं पाया गया था। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ऐसे ही मेल देश के अन्य 40 एयरपोर्ट को भी मिले हैं।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -
एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर पांडे का कहना है कि एक ईमेल पहुंचा था। जिसमें एयरपोर्ट के चारों ओर बारूद रखा होने की बात का जिक्र था। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई है। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि रविवार को एक धमकी भरा ई-मेल एयरपोर्ट प्रबंधन को मिला था। जिसके बाद सुरक्षा से जुड़े सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर जांच की गई। जांच में कुछ भी नहीं मिला। मामले में खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।